बिलासपुर/मुंगेली। कोरोना वायरस के दूसरे दौर के बढ़ते कदम ने छत्तीसगढ़ में दोबारा दस्तक दे दी है। इस संक्रमण से स्कूली बच्चों में कोरोना मिलने से छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में हडकंप मच गया है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पाजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट कर राहत की सांस ले रहें।
दरअसल आज बुधवार को जिले के तखतपुर ब्लाक के ग्राम पाली स्थित हाई स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम बिलासपुर से कोरोना टेस्ट चेकअप करने पहुंची हुई थी। इस दौरान 45-50 छात्र-छात्राओं का कोरोना RTPCR टेस्ट किया गया, जिसमें तीन छात्राओं का कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव निकली। इसमें ग्राम भौंराकछार की दो छात्राएं और ग्राम टिंगीपुर की एक छात्रा शामिल हैं। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तीनों छात्राओं को होम आइसोलेट कर दिया है और स्कूल के सभी छात्रों की छुट्टी दे दी गई। तखतपुर ब्लॉक के BMO डॉ. निखलेश गुप्ता से बातचीत करने के लिए फोन किया गया, तो उनका दोनों मोबाइल नंबर बंद मिला।
मुंगली से आई खबर के मुताबिक, यहां के साइंस कॉलेज के एक स्टूडेंट को कोरोना हुआ है। संक्रमित छात्र शास्त्र संकाय का है। छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 27 फरवरी तक कॉलेज को बंद रखा गया है। कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी। कहा जा रहा है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया गया, जिसके कारण ऐसी नौबत आई है।