रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा कल तक के लिए स्थगित हो गया है, इसके पहले आज कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में पूर्व CM रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मफ़ियाओं का राज है, कोल, ज़मीन, रेत, लिकर मफ़ियाओं का राज है। इसके अलावा आज रमन सिंह ने ट्वीट करके भी राज्य सरकार को निशाने पर लिया है।
पूर्व CM रमन सिंह ने सरकार से पूछा कि आयुष्मान योजना का फ़ायदा कितनों को हुआ? स्मार्ट कार्ड में कितने लोगों का इलाज हुआ? राज्य में सिंचाई का रकबा कितना बढ़ा? PM आवास बनाने के लक्ष्य में पीछे क्यों? PMAY की दूसरी किस्त क्यों नहीं मिली? बोधघाट पर सरकार पत्थर नहीं रख पाएगी? अपने कार्यकाल में सरकार पत्थर नहीं रख पाएगी? पंप के लिए बिजली कनेक्शन क्यों नहीं मिल रहा है? नक्सली बेरियर लगाकर वसूली कर रहे हैं।
BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘इसे कहते हैं उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ पीएम आवास में भ्रष्टाचार, किसान सम्मान निधि में लापरवाही, जल मिशन के टेंडर में घोटाला, आयुष्मान भारत पर उदासीनता, वैक्सीनेशन पर बेवजह विवाद, केंद्र की हर योजना में राज्य सरकार अड़ंगा लगाती है।
इसे कहते हैं "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे"
-PM आवास में भ्रष्टाचार
-किसान सम्मान निधि में लापरवाही
-जल जीवन मिशन के टेंडर में घोटाला
-आयुष्मान भारत पर उदासीनता
-वैक्सीनेशन पर बेवजह विवाद