अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव-12, 13 व 14 मार्च 2021 में शामिल होने महापौर एज़ाज़ ढेबर को किया गया आमंत्रित

रायपुर, 28 फरवरी 2021। नगर निगम रायपुर के महापौर एवं नगर के प्रथम नागरिक एज़ाज़ ढेबर से आज उनके निवास में अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के संयोजकगण रघुनंदन एवं एडवोकेट रामकृष्ण जांगडे ने महापौर से भेंट कर महोत्सव के आकर्षण को लेकर चर्चा किया। महासमुंद जिले में सिरपुर महोत्सव आगामी 12, 13 व 14 मार्च 2021 को होने जा रहा है कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होने महापौर श्री ढेबर ने आमन्त्रण स्वीकार किया ।
नगर के प्रथम नागरिक एज़ाज़ ढेबर को जानकारी दिया गया कि इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी-2021 आयोजन में देश विदेश के महान साहित्यकार, प्रोफेसर, चिन्तक, समाज सेवी, भाषाविद, पुरातत्वविद सहित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महान विचारक व चिन्तक तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास में रहेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में बौद्धिक चिंतन के साथ साथ छत्तीसगढ़ के कला और संस्कृति पर मंथन होगा तथा छत्तीसगढ़ के लोक परम्परा पर आधारित नृत्य, संगीत पंथी, आदिवासी नृत्य, कर्मा, राऊत नाचा आदि का भी मंचन होगा।
श्री एज़ाज़ ढेबर ने सिरपुर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में अतिथि के रूप में आने के लिये अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा कि सिरपुर की विरासत छत्तीसगढ़ का महान धरती की एतिहासिक धरोहर है। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव की अगुवानी से छत्तीसगढ़ का ख्याति देश और दुनिया में नाम रोशन करेगा। उन्होंने ने महोत्सव के लिये आयोजन समिति सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के लोगों का आभार व्यक्त किया। महापौर ने प्रदेश के लोगों से आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *