कोरिया। जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई में 19 मेडिकल फर्मों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 6 मेडिकल फर्मों को 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने यह कार्रवाई जिला औषधि विक्रेता संघ की शिकायत के बाद की है, जांच में मेडिकल फर्मों में कई अनियमितताएं पायी गई थीं।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया है कि ‘जिला औषधि विक्रेता संघ से प्राप्त शिकायत पत्र जिसमें कहा गया है कि शासन को गुमराह कर अवैधानिक तरीके से साजिश करते हुए औषधि अनुज्ञप्ति 20बी, 21 बी प्राप्त किया गया है, जांच करने पर पाई गई अनिमितताओं के आधार पर 6 औषधि प्रतिष्ठानों के संचालन को दिनांक 26/02/2021 से आगामी आदेश तक 15 दिवस के लिए निलंबित करने का आदेश जारी किया गया।
निलंबित की गई फर्मों की सूची :-
1. विकास एजेंसी, मनेन्द्रगढ़
2. सोना मेडिकोज, मनेन्द्रगढ़
3. आकाश एजेन्सीज, मनेन्द्रगढ़
4. आकाश मेडिकोज, मनेन्द्रगढ़
5. आनंद एजेन्सीज, मनेन्द्रगढ़
6. प्रकाश एजेन्सीज, मनेन्द्रगढ़
उक्त आदेश के परिपालन में नियमानुसार भ्रामक जानकारी/दस्तावेजों के आधार पर असंवैधानिक तरीक़े से संचालित 19 औषधि प्रतिष्ठानों के औषधि अनुज्ञप्ति 20बी औऱ 21बी को भी आज दिनांक 26/02/2021 को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश भी जारी किया गया।
निरस्त की गई फर्मों की सूची :-
1. आस्था सेल्स, मनेन्द्रगढ़
2. अमित सेल्स, मनेन्द्रगढ़
3. चिराग इंटरप्राइजेज, मनेन्द्रगढ़
4. गणेश ट्रेडिंग कंपनी, मनेन्द्रगढ़
5. ऋषि मेडिकल स्टोर, मनेन्द्रगढ़
6. जयंत मेडिकल, मनेन्द्रगढ़
7. कनिष्क मेडिकेयर, मनेन्द्रगढ़
8. मनोज इंटरप्राइजेज, मनेन्द्रगढ़
9. मेघा मेडिकोज, मनेन्द्रगढ़
10. मोना मेडिकोज, मनेन्द्रगढ़
11. ओसावल मेडिकल एजेन्सीज, मनेन्द्रगढ़
12. पंकज एंटरप्राइजेज, मनेन्द्रगढ़
13. पवन मेडिकल एजेंसी, मनेन्द्रगढ़
14. संजय मेडिकेयर, मनेन्द्रगढ़
15. शांति मेडिकोज, मनेन्द्रगढ़
16. श्रीनाथ ट्रेडर्स, मनेन्द्रगढ़
17. स्वरा एजेन्सीज, मनेन्द्रगढ़
18. सुमन मेडिकोज, मनेन्द्रगढ़
19. नीलम एजेंसीज,