नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सूखा राशन वितरण को लेकर प्रश्न उठाया और जानना चाहा कि जिन संस्थाओं को कब क्रय आदेश दिया गया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मसले पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मसले पर अपनाई गई पूरी प्रक्रिया को प्रश्नांकित करते हुए कहा
“34 करोड़ की बड़ी ख़रीदी की गई है.. किस दर पर ख़रीदी की गई है”
इसके जवाब में मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने जवाब देते हुए केंद्र सरकार के पत्र को पढ़ने की अनुमति माँगी। वह पत्र अंग्रेज़ी में था जिसमें यह उल्लेखित था कि उस पत्र में उल्लेखित संस्थाओं से बग़ैर टेंडर ख़रीदी की जा सकती है। पूरी प्रक्रिया का पालन करते ख़रीदी की गई है।
जबकि मंत्री डॉ प्रेमसाय अंग्रेज़ी का पत्र पढ़ रहे थे, इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मुस्कुराते हुए विपक्ष की ओर देखते हुए पूछा –
“अंग्रेज़ी में पढ़ रहे हैं … समझ आ रहा है न”
जैसे ही मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने पत्र को पढ़ा,तत्काल खाद्य मंत्री अमरजीत भगत खडे हुए और तब सदन में ठहाके गूंजते जबकि उन्होंने कहा –
“दिस इज द क्लियर”
छत्तीसगढ़ विधानसभा – मंत्री ताम्रध्वज ने कहा- “अंग्रेज़ी में पढ़ रहे हैं .. आप लोग समझेंगे न
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2021/03/download-20.jpg)