आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2017-2018 का परिणाम घोषित, 2259 पदों पर होनी है भर्ती

रायपुर। आरक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर आयी है। प्रदेश में कांस्टेबल के 2259 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी, जिसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण हो जाने के बाद अब परिणाम जारी कर दिया गया है। आज छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती का परिणाम जारी हो गया है। करीब तीन साल के बाद कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण होने जा रही है। साल 2018 में 2259 पदों पर वैकेंसी निकली थी, जिसके लिए कुल 1,27,402 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। चयन प्रक्रिया का परिणाम छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://www.cgpolice.gov.in पर उपलब्ध है।

बता दें कि कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट पिछले साल मई महीने से ही शुरू होना था, लेकिन कोरोना की वजह से मई में डीजीपी ने भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था। करीब 7 महीने के बाद दिसंबर में फिर से फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी किया गया। फिजिकल टेस्ट के लिए पांच केंद्र बनाए गए थे जो रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, बिलासपुर और बस्तर में हैं।

रायपुर रेंज के कुल 11 हजार 672 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी 2021 से 3 फरवरी 2021 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। इसी प्रकार दुर्ग रेंज के 21 हजार 140 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी से 6 फरवरी तक, बिलासपुर रेंज के 5 हजार 649 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी से 16 जनवरी तक, सरगुजा रेंज के 3 हजार 588 अभ्यर्थियों के लिए 4 से 12 जनवरी तक और बस्तर रेंज के 6 हजार 710 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी से 19 जनवरी 2021 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी।

Raipur

Balodabazar

Dhamtari

Gariaband

 

Mahasamund (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *