रायपुर : पंचायती राज के तहत् योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ परफार्मेंस पर छत्तीसगढ़ को 9 राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है, केन्द्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने प्रदेश भर के नौ जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयन किया है, जिसमे सूरजपुर के ग्राम पंचायत कन्दरई का भी नाम सम्मिलित है।
बता दें कि कन्दरई ग्राम पंचायत नें पंचायतीराज अधिनियम में शामिल ग्राम विकास के 29 विषयों एवं ऑनलाईन कार्यो पर बेहतर परफार्मेंस दिया है, जिस पर वित्तिय वर्ष 2017-18 के लिये दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार दिया जायेगा, इनमें टीकाकरण, वृक्षारोपण और स्वच्छता समेत अन्य पहलुओं पर उत्कृष्ठ कार्य शामिल हैं, जिसकी राज्य स्तर एवं केन्द्र की टीम द्वारा निरीक्षण कर छत्तीसगढ़ के लिए चयन किया गया है।
इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन में हर्ष का माहौल है, इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री छत्तीसगढ श्री टी.एस.सिंहदेव के साथ जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी को बधाईयॉ ज्ञापित की हैं।