छत्तीसगढ़: प्रेमी-प्रेमिका ने यू-ट्यूब देखकर बनाई लूट की योजना…..

छत्तीसगढ़। यू ट्यूब से एटीएम मशीन काटने का तरीका सीखकर चोरी का प्लान बनाने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रेमी-प्रेमिका और रिश्तेदार ने मिलकर बलगी बांकीमोंगरा में लगे एटीएम मशीन को काटकर पैसे चोरी करने की योजना बनाई थी. उससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए. मामला कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी इलाके का है. मैग्जीनभांठा पम्पहा दिलीप राणा ने सीएसईबी चौकी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि टीपी नगर में प्रार्थी का बॉडी गैरेज है. जहां पर डेंटिंग पेंटिंग और वाहन मरम्मत का कार्य किया जाता है। अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर एक ऑक्सीजन सिलेण्डर नंबर 41224, दो गैस पाइप, एक कटिंग टॉर्च, एक रेग्युलेटर, मीटर घड़ी और सिलेण्डर चाबी को चोरी कर ले गए है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध युवक स्कूटी में गैरेज से सामान चोरी कर ले जाते दिखे.

पुलिस की जांच में पता चला कि सिलेंडर में गैस बिल्कुल कम था. जिससे वो लोग गैस एजेंसियों में जाकर संचालकों से संपर्क किया होगा. इसी दौरान इण्डस्ट्रियल एरिया कोरवा के सर्वमंगला गैस एजेंसी में 2 लड़के और 1 लड़की लाल रंग की कार में सिलेंडर रिफिल कराने आए थे. गाड़ी नंबर के जरिए पुलिस उन तक पहुंची और दो आरोपी संजय पटेल (24 वर्ष) और अजय पटेल (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कार से गैरेज से चोरी की गई दो गैस पाइप, एक कटिंग टॉर्च, एक रेग्युलेटर, मीटर घड़ी और सिलेण्डर चाबी, एक घरेलु गैस सिलेण्डर, दस्ताना, पेचकस, सलाईरिंज पाना, टी पाना, लोहे का रॉड और एक छोटा ऑक्सीजन सिलेण्डर बरामद किया गया है. मुख्य आरोपी संजय पटेल ने पूछताछ में बताया कि करीब 15-20 दिन पहले से YOU TUBE में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर पैसे चोरी करने का वीडियो देखता रहता था. अपनी प्रेमिका झरोखा महंत (24 वर्ष) और अपने मामा के लड़के अजय पटेल के साथ मिलकर एटीएम मशीन को काटकर पैसे चोरी करने की योजना बनाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *