गैंगस्‍टर विकास दुबे की पत्‍नी लड़ सकती है जिला पंचायत सदस्‍य का चुनाव

यूपी के कानपुर जिले के बहुचर्चित बिकरू कांड के बाद चर्चा में गैंगस्‍टर विकास दुबे (Gangster Vikas Dubey) की पत्नी रिचा दुबे (Richa Dubey)एक बार फिर सुर्खियों में हैं. यूपी पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद जिला पंचायत सदस्य की सीट घिमऊ के सामन्‍य सीट होने के बाद रिचा दुबे के चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रहीं है. दरअसल, जिला पंचायत की घिमऊ सीट पर गैंगस्टर विकास दुबे का दबदबा रहा है. इससे पहले विकास की पत्नी रिचा दुबे घिमऊ की सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीत चुकी हैं.

दरअसल, यूपी पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद बिकरू गांव ग्राम प्रधान की सीट की सीट आरक्षित हो गई है. ऐसे में वह ग्राम प्रधान बनना अब नामुमकिन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिचा राजनीतिक वर्चस्व बचाने के लिए मैदान में पंचायत चुनाव में उतर सकती हैं.

बिकरू गांव के प्रधान पद पर भी विकास दुबे का वर्चस्व रहा है. इससे पहले बिकरू गांव की ग्राम प्रधान की सीट पर भी परिवार का ही कब्जा रहा है. लेकिन इस बार यह सीट पिछड़ा वर्ग के लिए रिजर्व हो गई है, इससे विकास दुबे के परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ पाएगा.

बता दें कि 2 जुलाई 2020 को विकास दुबे ने अपने गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें बिल्हौर थाना के सीईओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. इसके बाद घटना के बाद विकास दुबे मध्यप्रदेश भाग गया. जब उसे गिरफ्तार कर वापस कानपुर लाया जा रहा था, तब उसने एक बार फिर पुलिस वालों पर हमला कर दिया. इस मुठभेड़ में वह भी पुलिस की गोली का शिकार हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *