16 रु तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीजल, फटाफट जानें आज के दाम

नई दिल्ली. इस समय लगभग देश के हर शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices) ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 81.47 रुपए और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.17 रुपए है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अगर मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल शहर की बात जाए तो यहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब है. ऐसे में अगर सरकार आम जनता को राहत देते हुए डीजल और पेट्रोल को जीएसटी (GST) के दायरे में लाती है तो इनकी कीमतें काफी गिर सकती हैं.

16 रुपये घट सकते हैं पेट्रोल के दाम-
पेट्रोल को यदि जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो इसकी कीमत कम होकर 75 रुपये प्रति लीटर तक आ सकती है. वहीं जीएसटी में लाने पर डीजल का दाम भी कम होकर 68 रुपये लीटर पर आ सकता है. एसबीआई इकनॉमिस्ट ने गुरुवार को एक विश्लेषणात्मक रिपोर्ट में यह बात कही है. केंद्र और राज्य स्तर के टैक्स और उपकर के भार से भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम दुनिया में सबसे उच्चस्तर पर बने हुए हैं.

केंद्र और राज्य वसूलते हैं जमकर टैक्स
इकनॉमिस्ट ने कहा कि जीएसटी प्रणाली को लागू करते समय पेट्रोल, डीजल को भी इसके दायरे में लाने की बात कही गई थी लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. पेट्रोल, डीजल के दाम इस नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के तहत लाने से इनके दाम में राहत मिल सकती है. वर्तमान में प्रत्येक राज्य पेट्रोल, डीजल पर अपनी जरूरत के हिसाब से मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाता है जबकि केन्द्र इस पर उत्पाद शुल्क और अन्य उपकर वसूलता है. इसके चलते देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर तक पहुंच गये हैं.

पेट्रोल डीजल के आज के भाव
>> दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है.
>> नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है.
>> बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है.
>> भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है.
>> पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है.
>> लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *