कांकेर/पखांजुर : – 15 साल पहले श्रीमती काजल दास पति शिबू दास निवासी ग्राम पी.व्ही. 36 के द्वारा ग्राम पी.व्ही. 31 में जमीन खरीदा गया था । उनके निजी जमीन के सामने शासकीय जमीन भी था परंतु उस जमीन पर नारायण मण्डल पिता मनोरंजन मंडल ग्राम पी.व्ही. 31 के द्वारा मकान बनाकर महिला काजल दास को उनकी भूमि पर कब्जा नही दे रहा था । महिला 15 वर्ष से लगातार अपने हक़ की ज़मीन पाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रही थी जिस पर पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा द्वारा त्वरित कारवाही करते शासकीय जमीन से अवैध कब्जा हटाकर महिला को उनके हक की ज़मीन पर कब्ज़ा दिया गया जिस पर भावुक होते हुए महिला ने पखांजुर तहसीलदार का आभार जताया । कारवाही के दौरान तहसील पखांजुर टीम के साथ हल्का पटवारी धीरज साहू भी मौजूद रहे ।
सालो बाद अपने हक़ की ज़मीन पर कब्ज़ा पाकर भावुक हुयी महिला….तहसीलदार का जताया आभार
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2021/03/cbe6c30e-b93b-4e2c-b59c-f2f871779e88.jpg)