बंगाल चुनाव: केवल नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी, ‘लकी डे’ पर जारी की 291 उम्मीदवारों की सूची

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि पार्टी 291 सीट पर ही चुनाव लड़ रही है। ममता के करीबियों ने बताया है कि शुक्रवार को दीदी अपना लकी दिन मानती हैं। इसी कारण उन्होंने उम्मीदवारों की घोषणा के लिए इस दिन को चुना है। बता दें कि वर्ष 2011 और 2016 में भी ममता बनर्जी ने TMC भवन से ही शुक्रवार के दिन उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह नंदीग्राम विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगी। माना जा रहा है कि यहां उनकी सीधी टक्कर सुवेंदु अधिकारी से होगी, किन्तु यह भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद स्पष्ट होगा। उनकी परंपरागत भवानीपुर सीट से सोवनदेब चट्टोपाध्याय मैदान में होंगे। जानकारी के अनुसार, TMC की लिस्ट में 291 प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें 100 नए चेहरों को मौका दिया गया है। वहीं, 50 महिलाओं और 42 मुस्लिमों को भी मैदान में उतारा जा रहा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि हमने उन प्रत्याशियों को टिकट दिया, जिन्हें जनता पसंद करती है। हालांकि, कुछ लोगों को टिकट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कोशिश करूंगी कि उन्हें विधान परिषद चुनाव में मौका दिया जाए।  ममता बनर्जी ने बताया कि इस बार मौजूदा 27-28 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है। इनमें कई मंत्री भी शामिल हैं। उनका कहना है कि पार्टी ने प्रत्येक जाति व समुदाय के चेहरों को चुनाव में मौका दिया है। उन्होेंने सभी प्रत्याशियों से जनसंपर्क बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही, 2019 लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को सुधारने पर भी बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *