बुजुर्ग महिला के 100वें जन्मदिन पर दिया गया वैक्सीन का गिफ्ट, केक भी काटी

देश में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैस्कीन लगाई जा रही है। इसी के तहत छह मार्च को मुंबई में प्रभावती खेडकर ने अपने 100वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना की वैक्सीन लगवाई। मुंबई में बीकेसी जम्बो टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन की पहली डोज दी गई।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनके लिए खास व्यवस्था की थी। बुजुर्ग महिला ने इस मौके को यादगार बनाने के लिए केक भी काटी। आपको बता दें कि आज सुबह तक देश में 2.09 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस के 746 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 746 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,69,065 हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण के ये मामले शनिवार को सामने आए।

उन्होंने कहा कि महामारी से तीन और मरीजों की जान चली गई जिससे मृतकों की संख्या 6,299 पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि अब तक कोविड-19 के 2,55,604 मरीज ठीक हो चुके हैं त थाअभी 7,162 मरीज उपचाराधीन हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले में अब तक संक्रमण के 46,268 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 1,205 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *