ओप्पो और सैमसंग के इन स्मार्टफोन को मिला वोडा-आइडिया का WiFi कॉलिंग सपोर्ट

वोडाफोन-आइडिया (अब Vi) ने हाल में लॉन्च हुई अपनी Wi-Fi कॉलिंग सर्विस का सपोर्ट बढ़ा दिया है। वोडाफोन-आइडिया की वाई-फाई कॉलिंग सर्विसेज अब ओप्पो और सैमसंग (Samsung) के कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स को भी सपोर्ट करेगी। कुल मिलाकर, वोडा-आइडिया की वाई-फाई कॉलिंग सर्विस अब सैमसंग, ओप्पो, शाओमी और वनप्लस के सेलेक्टेड स्मार्टफोन्स को सपोर्ट कर रही है। यह सर्विस महाराष्ट्र एंड गोवा, कोलकाता, गुजरात, दिल्ली और मुंबई में वोडाफोन-आइडिया के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि यह सर्विस जल्द ही दूसरे राज्यों में भी उपलब्ध होगी।

इन स्मार्टफोन्स को Vi की वाई-फाई कॉलिंग का सपोर्ट
कंपनी का कहना है कि इस सर्विस की मदद से Vi यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के किसी को भी Wi-Fi कॉल्स कर सकते हैं। कंपनी ने Wi-Fi कॉलिंग को सपोर्ट करने वाले डिवाइसेज की लिस्ट माइक्रोसाइट में दी है। इसमें सैमसंग, ओप्पो, शाओमी और वनप्लस के फोन हैं। लिस्ट में Samsung का A50 A505F स्मार्टफोन है। वहीं, वनप्लस का Nord, OnePlus 8, OnePlus 8T, OnePlus 8 Pro, OnePlus 6, OnePlus 6T कंपनी की वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में हैं। ओप्पो और शाओमी के इन स्मार्टफोन को सपोर्ट
ओप्पो के Reno 5 Pro 5G, Oppo F19 Pro+ 5G और F19 Pro को सपोर्ट मिला है। वहीं, शाओमी के कई फोन इस लिस्ट में शामिल हैं। शाओमी Mi 10i, रेडमी 9 Power, Mi 10T, पोको C3, पोको X3, रेडमी 9, रेडमी 9A, रेडमी 9i, पोको M2 Pro, रेडमी नोट  9, Mi 10, रेडमी नोट 9 Pro, रेडमी नोट 9 Pro Max, रेडमी 8A डुअल, रेडमी नोट 8 Pro, रेडमी K20 Pro, रेडमी नोट 7 Pro, रेडमी नोट 7, रेडमी Y3, रेडमी 9 prime, रेडमी 7A, रेडमी नोट 8, पोको M2, पोको X3, Mi10i, रेडमी नोट 10,  रेडमी नोट 10 प्रो लिस्ट में हैं।

वोडाफोन वाई-फाई कॉलिंग सर्विस, घर या ऑफिस में Wi-Fi से कनेक्ट होने पर इनडोर कवरेज और नो-कॉल ड्रॉप्स के साथ क्लीयर कॉल क्वॉलिटी देती है। वोडाफोन-आइडिया, सर्किल-टू-सर्किल बेसिस पर इस सर्विस का दायरा बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *