पखांजूर : परलकोट क्षेत्र में बिजली की परेशानी को दूर करने के लिये बिजली विभाग के अधिकारी आर.के.चौहान (कार्यपालन अभियंता) द्वारा लगातार क्षेत्र में बिजली कटौती को कम करने और लो-वोल्टेज की समस्याओं पर सुधार करते हुए 3.15 MVA की अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की स्थापना मथुरा बाजार सब स्टेशन में बहुत ही तत्परता से प्रारंभ किया जा चुका है इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से मथुरा बाजार वितरण केंद्र के उपभोक्ताओं को लाभ तो मिलेगा ही कुछ बांदे फीडर के पखांजुर के तथा कापसी के उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
वर्तमान में लोड बढ़ जाने से हो रही कटौती भी बंद हो जाएगी और किसानों तथा उपभोक्ताओं को लगातार निर्बाध बिजली मिल सकेगी।
परलकोट क्षेत्र कृषि क्षेत्र कहा जाता है जिसमे अधिक मात्रा में धान और मक्का लगाया जाता है। गर्मी का मौसम होने से मक्के में पानी की सिंचाई के लिये अधिक मात्रा में लगता है कुछ किसानों के खेत का मोटरपम्प लो-वोल्टेज के कारण नही चल पा रहा था अभी इस अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर से इस समस्या के साथ कई बिजली समस्या दूर हो जाएगा।