रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सब कुछ बंद रखा गया है. बावजूद इसके रायपुर के लाभांडी में पोल्ट्री फार्म का मालिक मुर्गा बेच रहा था. लॉकडाउन के बीच मुर्गा बेचना उसे भारी पड़ गया. नगर निगम ने पोल्ट्री फार्म को सील कर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
पूरा मामला लाभांडी के जयश्री पोल्ट्री का है. जहां लॉकडाउन के नियमों को दरकिनार कर मुर्गा बेचा जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर दबिश देने पहुंच गई. सूचना सही पाए जाने पर लॉकडाउन उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की गई है.
दोबारा नियम तोड़ने पर होगी कानूनी कार्रवाई
जोन कमिश्नर संतोष पांडे ने बताया कि नगर निगम की टीम ने न सिर्फ उस पोल्ट्री फार्म को सील किया है, बल्कि दुकानदार से 50 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया है. इसके साथ चेतावनी दी गई है कि दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रायपुर में 21 हजार 329 सक्रिय कोरोना केस
बता दें कि शनिवार को रायपुर जिले में अकेले 3797 कोरोना मरीज सामने आए थे. जबकि 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राजधानी में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हजार 329 है. कोरोना से अब तक रायपुर में 1 हजार 155 लोगों की जान गई है. राजधानी में 88 हजार 478 कोरोना के केस मिल चुके हैं.