रायपुर, महंगाई को लेकर कांग्रेस आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस नेता केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक कांग्रेस नेता प्रदर्शन करेंगे।
राजधानी रायपुर में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम धरना देंगे। इधर भोपाल में कांग्रेस नेता पेट्रोल पंपों के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कांग्रेस केंद्र सरकार से टैक्स समाप्त करने की मांग करेंगे।
बताते चले कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। मई महीने में करीब 17 बार पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। जिसके चलते एक लीटर पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार हो गए हैं।