हमीरपुर,13 जून 2021। यूपी के हमीरपुर जिले के एक भाजपा नेता ने अपनी बूढ़ी मां को घर से निकाल दिया, इसके बाद उनकी बूढ़ी मां वृंदावन में दर दर भटकती रही, जब उनके बारे में एक भक्ति चैनल को पता चला तो उन्होंने बूढ़ी मां की कहानी सबको सुनाने का फैसला किया, इसके बाद भक्ति चैनल के कथा वाचक ने मां के दर्द को लाइव दिखाया।
मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला के बेटे का नाम प्रमोद अग्रवाल है, वह भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष है, वे तीन भाई हैं और सम्पन्न हैं, फिर भी तीनों बेटों ने अपनी बूढ़ी मां को घर में नहीं रखा, नतीजा यह निकला कि बूढ़ी मां वृंदावन में भटक रही है।
एक भक्ति चैनल के कथा वाचक ने बीजेपी नेता की बूढ़ी मां के दर्द की दास्तां सुनाई, जिसे सुनकर लोग हैरान गए, कथा वाचक ने बताया कि किस तरह उस बूढ़ी मां के बेटों ने उसे वृंदावन के वृद्ध आश्रम में भटकने के लिए छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि न सिर्फ तीनों बेटों ने उनको घर से निकाला बल्कि उन्होंने अपनी बूढ़ी मां के साथ मारपीट करने की कोशिश भी की, अब यह मां दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है।