Ex Boyfriend ने मार-मार कर सुजा दिया महिला का चेहरा, बोलीं- जलती हुईं सिगरेट मुंह में डाली और.. शेयर की फोटो

स्‍कॉटलैंड। पूर्व बॉयफ्रेंड ने महिला को जानवरों की तरह बेरहमी से पीटा है। उसके सिर को दीवारों और दरवाजों से टकराया, मुंह में जलती हुईं सिगरेट डालीं और उसे तब तक मारता रहा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गई। एक साल बाद चोट की तस्वीरें शेयर कर महिला ने अपने साथ हुए बर्बरता को बताया है।

37 साल की कैंडिस ने तस्वीर शेयर कर अपने दर्द को बयां किया है। बताया कि पूर्व प्रेमिका 39 वर्षीय रॉस रामसे ने बड़ी बेरहमी से उसकी पिटाई की है। जब तक बेहोश नहीं हो गई तक तक पीटता रहा। किसी तरह जान बचाने के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस को असलीयत बताने के लिए अपनी चोटों की तस्‍वीरें शेयर की हैं। तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक ने किस तरह क्रूरता बरती है।

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 दिन तक असहनीय दर्द, जलन टूटी हुई नाक, पसलियों, उंगलियों के कारण कैंडिस बार-बार बेहोश होती रहीं। आखिरकार उन्‍हें एक पुलिस वाले ने ढूंढ लिया, जो रामसे द्वारा कैंडिस के साथ पहले की गई मारपीट के बाद उनकी रिकवरी की जांच करने आया था। कैंडिस ने अब अपनी चोटों की तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों में उनकी हालत बहुत ही खराब नजर आ रही है।

कैंडिस ने बताया है कि कैसे पिछले साल 28 जनवरी से 1 फरवरी तक उन्‍होंने जीते जी नरक जैसे दिन देखे। इतना ही नहीं आज भी वे पोस्‍ट-ट्रामेटिक स्‍ट्रेस डिस्‍ऑर्डर की शिकार हैं। उन्‍होंने बताया, ‘उन 2 दरवाजों में अभी भी छेद हैं जिनसे उसने मेरा सिर टकराया था। मुझे उसने इतना मारा कि एक समय के बाद मैं सुन्‍न हो गई थी और मुझे कुछ अहसास नहीं हो रहा था। मुझे लग रहा था कि मैं मर रही हूं। आज भी मैं डर में हूं और छोटी सी आवाज से भी चौंक जाती हूं। सिगरेट की स्‍मैल से मैं घबरा जाती हूं। इस घटना के बाद एक समय तो मैं इतना बुरा महसूस कर रही थी कि मैंने खुद को खत्‍म करने के बारे में भी सोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *