रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. इसके साथ ही मौत के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है. प्रदेश में सोमवार को 609 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 1 हजार 494 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 63 हजार 113 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 342 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 717 है. जबकि आज 44 हजार 653 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगवाने में छग दूसरे स्थान पर
छत्तीसगढ़, हेल्थ केयर वर्कर और फंट लाइन वर्कर को कोविड-19 टीके की दूसरी डोज देने के मामले में पूरे देश में दूसरे स्थान पर है. यह जानकारी आज भारत सरकार ने आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में साझा की है. इसके अलावा 45 वर्ष की आयु से अधिक की श्रेणी के टीकाकरण में प्रदेश का स्थान पूरे देश में प्रथम तीन राज्यों में हैं.
फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरी डोज देने में राजस्थान पहले स्थान पर, छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है. साथ ही हेल्थ केयर वर्कर में गुजरात के बाद छत्तीसगढ़ का दूसरा स्थान है. 45 वर्ष की आयु से अधिक की श्रेणी को टीके की पहली डोज देने के मामले में जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है. राज्य में अब तक 72 लाख 94 हजार से अधिक कोविड टीके की डोज दी गई.
जानें आज कितने लोगों को लगा वैक्सीन
प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है. आज रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 29636 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 890, बीपीएल के 10223, एपीएल के 180 34, फ्रंटलाइन वर्कर के 489 हितग्राहियों को टीका लगाया गया. अब तक कुल 9,66,804 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है.
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में ऐसे सुधारे गलतियां
कोरोना टीकाकरण के दौरान लोगों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दी गई थी, जिसमें कई लोगों के नाम या अन्य जानकारियां गलत हैं. ऐसे में 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग वाले लाभार्थी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में जाकर सुधार करा सकते हैं. जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले COWIN एप के माध्यम से सुधार कर सकते हैं.