रायपुर। बढ़ती महंगाई को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का हल्लाबोल जारी है। आज प्रदेशभर में कांग्रेस सांकेतिक चक्काजाम करेंगे। वहीं केंद्र सरकार की नाकामियां भी बताएंगे।
बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल समेत अन्य सामानों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इसे लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं आज कांग्रेस नेता प्रदेशभर में चक्काजाम करेंगे।