Happy Fathers Day : आखिर क्यों मनाया जाता है फादर्स डे, जानिए कैसे हुई थी शुरुआत

हर साल फादर्स डे 20 जून को मनाया जाता है। यह दिन पिता के प्यार, त्याग और उनके सम्मान को समर्पित माना जाता है। अब आज फादर्स डे मनाया जा रहा है। वैसे अलग-अलग देशों में इसे अलग-अलग दिन मनाया जाता है लेकिन भारत में फादर्स डे 20 जून को मनाया जा रहा है, क्योंकि भारत अमेरिकी तारीखों को मानता है। आपको बता दें कि फादर्स डे मनाने की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका से हुई थी। कहते हैं कि पहला फादर्स डे 5 जुलाई 1908 को अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में मनाई गई थी। यह दिन अमेरिका में एक खनन दुर्घटना के बाद हादसे में जान गंवाने वाले पिताओं को सम्मानित करने के लिए मनाया गया था।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर की सोनोरा स्मार्ट डॉड को फादर्स डे की अवधारणा का श्रेय दिया जाता है। कहते है कि इस खास दिन की प्रेरणा सोनोरा स्मार्ट डॉड को 1909 में मदर्स डे से मिली थी। वही इसके बाद साल 1910 में सोनोरा स्मार्ट डॉड ने फादर्स डे का विचार दुनिया के सामने रखा। जी दरअसल सोनोरा स्मार्ट डॉड अमेरिकी गृहयुद्ध के दिग्गज विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी थीं और उन्होंने अपनी पिता की याद में फादर्स डे मनाने की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि सोनोरा एक चर्च में प्रार्थना से बहुत ज्यादा प्रभावित हुई थीं। कहा जाता है चर्च के उपदेश में सोनोरा ने जाना कि कैसे अन्ना जार्विस ने अपनी मां के सम्मान में मदर्स डे मनाने के फैसला किया था। इसी के बाद उन्हें लगा वह फादर्स डे मनाने की पहल क्यों नहीं कर सकती हैं। यह सब होने के बाद सोनोरा ने स्पोकेन मिनिस्ट्रियल एलायंस से 5 जून को पिता के सम्मान में फादर्स डे मनाने का अनुरोध किया।

जी दरअसल सोनोरा के पिता का 5 जून को जन्मदिन था। सोनोरा के पिता एक सिंगल पैरेंट थे, जिन्होंने अपने 6 बच्चों की परिवरिश अकेले की थी। इस वजह से सोनोरा चाहती थी कि उनके पिता के समर्पण और बलिदान को श्रद्धांजलि मिलनी ही चाहिए। काफी कोशिशों के बाद आखिरकर 19 जून 1910 को पहला फादर्स डे वाशिंगटन के स्पोकेन में वाईएमसीए में मनाया गया। उसके बाद साल 1916 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिन को मनाने की मंजूरी दी। वहीँ पूर्व राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने साल 1924 में फादर्स डे को राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया। अंत में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन ने साल 1966 मे जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाने की अधिकारिक घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *