रायपुर, छत्तीसगढ़। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं। रमन के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सभी उपाध्यक्षों की चर्चा होगी।
संगठन के विषय पर आज मंथन किया जाएगा। पूर्व सीएम ने बताया कि दोपहर 3 बजे से सभी उपाध्यक्षओं की बैठक होगी। आगामी कार्य योजना पर ये चर्चा आधारित हो सकती है।
मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से शामिल हो सकते हैं ये सांसद
केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव की सुगबुगाहट के बीच छत्तीसगढ़ के चार चेहरों में से एक को मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। वर्तमान में आदिवासी वर्ग की रेणुका सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री हैं। ऐसी भी चर्चा है कि रेणुका सिंह को रिप्लेस कर छ्त्तीसगढ़ से किसी नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है।
उधर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय कर रही है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से केवल नाम का प्रतिनिधि नहीं होना चाहिए।