बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर (Balrampur) जिले में मछली चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने सात आदिवासी युवकों की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में सरपंच के पति समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के त्रिकुंडा थाना (Trikunda Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत चेर गांव (Cher Village) में तालाब से मछली चोरी करने के आरोप में सात आदिवासी युवकों की गांव वालों ने पिटाई कर दी. अब इस मामले में पुलिस ने ग्राम पंचायत के सरपंच के पति सत्यम यादव, जितेंद्र प्रताप यादव, बासदेव यादव, आलोक यादव, जयप्रकाश यादव, बंशीधर यादव, दीनानाथ यादव, देवसाय यादव, जमुना यादव और जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि चेरा गांव में इस महीने की 15 तारीख को सत्यम यादव और उसके साथियों ने आदिवासी युवकों राजकुमार पंडो (22), देवरूप पंडो (30), रामबली पंडो (35), लालबिहारी पंडो (15), मंधारी पंडो (30), राजकुमार पंडो (22) और रामधनी पंडो (35) की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी थी. उन्होंने बताया कि यादव और उसके साथियों ने आदिवासी युवकों पर गांव के तालाब में पाली गई मछलियों को चोरी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने युवकों पर 35-35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था. बाद में जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस को मामले की जानकारी मिली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सोमवार को चेरा गांव के निवासी रामधनी पंडो ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया तब पुलिस ने आरोपी ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस यूवती का शव बोरे में बंद नाले में मिला था
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. बीते दिनों खबर सामने आई थी कि राजनांदगांव के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर में रहने वाली एक युवती पिछले 3 दिन पहले बिना बताए घर से निकली थी. इस यूवती का शव बोरे में बंद नाले में मिला था. बीते गुरुवार को परिजनों ने युवती के गुम होने की सूचना खैरागढ़ थाने में दी थी. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी इस दौरान छुई खदान थाना क्षेत्र में आने वाले विक्रमपुर मुहडबरी गांव के बीच ग्रामीणों ने संदिग्ध बदबूदार वस्तु की जानकारी छुईखदान थाने में दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोरा निकलवा कर खोला तो खैरागढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर से गुम हुई युवती की लाश देखकर सभी सन्न रह गए थे.