32 साल की अमांडा ग्रुनेल (Amanda Gruenell) बिना गर्भाशय के पैदा हुई थी और उसने इस साल मार्च में सफलतापूर्वक एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. यह असंभव वाली घटना गर्भाशय ट्रांसप्लांटेशन के कारण संभव हुआ.
बिना गर्भाशय के यूं हुआ बच्चा
17 साल की उम्र में अमांडा को मालूम चला कि उसके पास गर्भाशय नहीं है. जब वह अपने पीरियड्स मिस कर रही थी और इलाज के लिए एक डॉक्टर के पास गई, तब इसे बारे में जानकारी मिल पाई. हर महिलाओं में गर्भाशय होता है, जो एक खोखला नाशपाती आकार का होता है. जब इस भ्रूण में अंडे और शुक्राणु का निषेचन होता है तो गर्भ में एक बच्चे के रूप में विकसित होता है.
बचपन में यूं पता चली थी समस्या
अमांडा ने Inside Edition से बात करते हुए कहा, ‘जब मैं 16 साल की थी, तो मुझे कुछ समझ आ रहा था कि कुछ तो गड़बड़ है. मुझे अपने पीरियड्स नहीं हो रहे थे. जब मैं 17 साल की हुई, तब हमें पता चला कि मेरे पास गर्भाशय नहीं है. मुझे याद है कि डॉक्टर मुझसे कह रहे थे कि मैं कभी भी बच्चे पैदा नहीं कर पाऊंगी. गर्भाशय ट्रांसप्लांट के बाद गर्भशय मिलना, मेरे लिए यह अविश्वसनीय है.’