मुंबई। करिश्मा कपूर 25 जून को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। करिश्मा कपूर ने 90 से लेकर 2000 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में कीं और बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई।
हालांकि, करिश्मा कपूर उन सिलेब्रिटीज़ की लिस्ट में भी शामिल हैं, जो अपने पारिवारिक कलह की वजह से खूब कॉन्ट्रोवर्सी में भी रही हैं। उनकी शादीशुदा लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा है, जिसपर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है। यह किस्सा करिश्मा कपूर के हनीमून से जुड़ा है।
2003 में उन्होंने दिल्ली के व्यवसायी संजय कपूर से शादी कर ली।उनके दो बच्चे, बेटी समायरा और बेटा कियान कपूर है।लेकिन उनकी शादीशुदा जिन्दगी भी अच्छी नहीं रही। 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक लेने के चार साल बाद करिश्मा ने अपनी शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने ये कहकर सबको चौंका दिया कि पति संजय ने हनीमून के दौरान अपने दोस्तों के साथ उनकी बोली लगाई और एक रात सोने को मजबूर किया था।
2003 में उन्होंने दिल्ली के व्यवसायी संजय कपूर से शादी कर ली।उनके दो बच्चे, बेटी समायरा और बेटा कियान कपूर है।लेकिन उनकी शादीशुदा जिन्दगी भी अच्छी नहीं रही। 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक लेने के चार साल बाद करिश्मा ने अपनी शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने ये कहकर सबको चौंका दिया कि पति संजय ने हनीमून के दौरान अपने दोस्तों के साथ उनकी बोली लगाई और एक रात सोने को मजबूर किया था।
करिश्मा ने तलाक लेने के 4 साल बाद अपनी शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने ये कहकर सबको चौंका दिया कि पति संजय ने हनीमून के दौरान अपने दोस्तों के साथ उनकी बोली लगाई। कपूर खानदान की लड़कियां का फिल्मों में काम करना अच्छा नहीं माना जाता था। लेकिन मां बबीता ने करिश्मा का पूरा साथ दिया।
साल 1996 में आई फिल्म राजा हिन्दुस्तानी उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।जहां उन्होंने एक तरफ कमर्शियल सिनेमा में सफलता हासिल की वहीं जुबैदा, शाक्ति, फिज़ा जैसी फिल्में करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जिस फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए उन्होंने खुद के परिवार से बगावत की, उसी इंडस्ट्री को पति और बच्चों के लिए छोड़ दिया।