46वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी 2019 का आयोजन रायपुर में 15 से 20 अक्टूबर तक

रायपुर : राज्य में बच्चों के लिए 46वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी 2019 का आयोजन रायपुर में 15 से 20 अक्टूबर तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का अवलोकन कर विषय के प्रति रूचि विकसित करना है। बच्चों में स्वतंत्र चिंतन को बढ़ावा देते हुए इग्राईट अवार्ड के लिए नामांकन भरवाना और शैक्षणिक भ्रमण का अनुभव लेकर उन्हें वर्तमान में इन विषयों में हो रही प्रगति से अवगत करवाना है। प्रदर्शनी के दौरान जिले में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के निर्धारित संख्या में डाईट के माध्यम से चयनित बच्चोें को शैक्षणिक भ्रमण रायपुर लाते हुए प्रदर्शनी और विज्ञान से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण उच्च संस्थानों के अवलोकन, अध्ययन का अवसर दिए जाने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन के लिए जिला मिशन समन्वय राजीव गांधी शिक्षा मिशन और जिला शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। संबंधितों को डाईट के साथ मिलकर निर्धारित तिथि के पूर्व समस्त प्रक्रिया पूर्ण करते हुए चयन प्रक्रिया, भेजे गए आइडियाज का विवरण और चयनित विद्यार्थियों की सूची 10 अक्टूबर तक उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ अनिवार्यतः भेजने के निर्देश दिए हैं।
कार्यक्रम का क्रियान्वयन शाला से लेकर जिले तक क्विज एवं इग्राईट अवार्ड के लिए आइडिया प्रतियोगिता एवं शैक्षिक भ्रमण के आयोजन के लिए विज्ञान के सक्रिय शिक्षकों का एक प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी का गठन कर समस्त कार्य उनके माध्यम से करवाया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम पांच विज्ञान शिक्षण अवश्य रहेंगे। इनमें से आवश्यकता अनुसार चयनित शिक्षकों को प्रत्येक बस के लिए विकासखण्डवार जिम्मेदारी देते हुए राज्य स्तर पर प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए विद्यार्थियों के पास भेजा जाएगा।
शाला से लेकर विकासखण्ड स्तर पर बच्चों की क्विज प्रतियोगिता और इग्राईट अवार्ड के लिए आइडिया कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को इग्राईट के वेबसाईट में आइडिया अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसकी सूची राज्य स्तर पर प्रतिवेदन के साथ भेजनी होगी। इग्राईट अवार्ड के लिए आइडिया भेजने हेतु सत्र के आयोजन के लिए पीपीटी जिलों के टेलीग्राम गु्रप में उपलब्ध होगी। इसे बच्चों को दिखाकर आइडियाज खोजने और सोचने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्य में संबंधित डाईट का सहयोग लिया जाएगा।
शैक्षणिक भ्रमण में चयनित प्रतिभागी बच्चे विज्ञान और उससे जुड़े विभिन्न पहलुओं के साथ और अधिक आइडियाज पर चर्चा कर सकेंगे एवं विभिन्न शैक्षणिक स्थलों को देखकर सीख ले सकेंगे। इस संबंध में अधिकारियों से कहा गया है कि शैक्षणिक भ्रमण के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के चयन के लिए जिले से संबंधित डाईट से मिलकर बच्चों की क्विज प्रतियोगिता और इग्राईट अवार्ड के लिए आइडिया एकत्र करने पीपीटी के माध्यम से बच्चों को अब तक चयनित आइडियाज को दिखाकर बच्चों से अपने आसपास की समस्याओं के आधार पर विभिन्न नवाचारों आइडियाज सोचकर लिखने और उन्हें अपलोड करने के लिए आवश्यक समर्थन करने हेतु निर्देशित करें।
डाईट के साथ मिलकर स्थानीय 5-6 विज्ञान शिक्षकों के प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के साथ मिलकर जिले के लिए क्विज प्रश्नोत्तरी तैयार कर उसे जिले के समस्त हाई और हायर सेकेण्डरी शालाओं में वितरित कर क्विज कार्यक्रम आयोजित की जाए। सभी विकासखण्डों में गणित और विज्ञान के अधिक से अधिक सक्रिय व्याख्याताओं के प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन कर उनके माध्यम से विकासखण्ड की विभिन्न हायर सेकेण्डरी शालाओं में बच्चों के चयन के लिए क्विज प्रतियोगिताएं और एग्राईट अवार्ड के लिए तैयार पीपीटी को दिखाकर उनसे विभिन्न आइडियाज निकालकर उन्हें तत्काल अपलोड करें और ऐसे बच्चों का आन द स्पॉट चयन कर रायपुर शैक्षणिक भ्रमण के लिए तैयार करने शाला को पूरी प्रक्रिया करवाने के लिए सूचित करें।
जिला स्तर से सभी हायर सेकेण्डरी शालाओं को इग्राईट अवार्ड की सूचना देकर उन्हें विज्ञान, गणित व्याख्याताओं के माध्यम से आइडिया एकत्र करने प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बेहतर आइडियाज को इग्राईट अवार्ड के लिए अपलोड करने हेतु दिशानिर्देश और पीपीटी सौंपे।
विभिन्न छात्रावासों में विज्ञान शिक्षकों के प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी को भेंजे। उनके माध्यम से बच्चों से चर्चा कर अधिक से अधिक आइडियाज निकलवाएं। स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करें। विद्यार्थियों के चयन के लिए इग्राईट अवार्ड में आइडियाज भेंजे जाने वाले को शामिल करते हुए कोई अन्य मॉडल तैयार किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *