राम करेंगे बेड़ापार… बीजेपी फिर से भावनात्मक वोट ले जाएगी या कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व वाला ये स्टांस भरपूर वोट दिलाएगा?

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सत्तापक्ष पूरी दमदारी से उन मुद्दों को आगे बढ़ा रहा है, जो आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में उसे फिर से जनता का साथ दिला सके। इसके लिए एक तरफ सरकार का फोकस अपने वायदों को पूरा करने पर है, तो दूसरी तरफ जिन मुद्दों को भाजपा अब तक भुनाती आई है उन्हें भी कांग्रेस ने छीनकर बढ़त लेने का काम किया है। ऐसा ही एक मुद्दा है। राम नाम का अयोध्या में राम मंदिर पर भाजपा देशभर में अपनी पीठ थप थपाकर बहुसंख्यक वर्ग को अपने पाले में करने की जुगत में है, तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने राम वनगमन पथ और चंदखुरी के कौशल्या माता मंदिर की चमक लौटाने का बीड़ा उठाकर कम से कम छत्तीसगढ़ में इस मुद्दे पर भाजपा को करारा जबाव देने की तैयार कर ली है। लेकिन क्या सॉफ्ट हिंदुत्व की ये राह इतनी आसान रहेगी ये बड़ा सवाल है?

बीते ढाई साल की ये चंद तस्वीरें बताती है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलते ही सियासी सिंबल भी बदलने लगा है। तभी तो राम की सियासत पर बीजेपी का एकाधिकार नहीं रहा। कांग्रेस को भी राम की भक्ति रास आने लगी है।

जी हां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ये बयान इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में धान, किसान और प्रमुख मुद्दों के अलावा एक मुद्दा राम का भी होगा। निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिये ये बड़ी चुनौती साबित होगी। दरअसल बीजेपी अब तक कांग्रेस को हिंदुत्व और राम विरोधी बताती रही है, लेकिन अब भूपेश सरकार पूरी तरह से राम की शरण में है। राम वनगमन का विकास, माता कौशल्या मंदिर का जीर्णोद्धार, चंदखुरी में राम की ऊंची प्रतिमा का निर्माण, अयोध्या राम मंदिर के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दान और दो साल पूरे होने पर चंदखुरी में भूपेश मंत्रिमंडल का जश्न मनाना इस बात के उदाहरण है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार अब गांव-गांव में मानस गायन प्रतियोगिता के जरिये मंडलियों को पुरस्कार भी देगी। सरकार की कोशिश है कि मानस मंडली के बहाने वो हर घर तक पहुंचे। सरकार की इस पहल पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती, जो पार्टी राम के अस्तित्व को नकारती है वो अब राम की बात करें तो अटपटा लगता है। बीजेपी के हमले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया। हम राज्य की संस्कृति को आगे बढ़ा रहे है तो बीजेपी को तकलीफ हो रही है, राम हमारे थे, हैं और रहेंगे।

राम नाम की लूट है..लूट सको तो लूट, इस ऑफर को पहले बीजेपी ने सीरियसली लिया और कांग्रेस के ज्ञान चक्षु खुल गए हैं। सवाल है राम की इस नई राजनीति से आगामी चुनावों में फायदा किसे होने वाला है? क्या बीजेपी फिर से राम को लेकर भावनात्मक वोट ले जाएगी या फिर कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व वाला ये स्टांस उसे भरपूर वोट दिलाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *