मंहगाई की थाली में राहत का स्वाद, तेल में 40 रुपए कमी, दाल और प्याज के दाम भी घटे

महंगाई की मार ने आम आदमी की थाली को बेस्वाद कर दिया था लेकिन अब राहत की स्वाद लौटती नजर आ रही है। तेल की कीत में 20 से 40 रुपए तक गिरावट आई है। जबकि दाल और प्याज की कीमत भी कम हुई है। पिछले कुछ महीनों में आम आदमी पर पेट्रोल और डीजल एवं रसोई गैस के साथ कई सामानों में चौतरफा महंगाई की मार पड़ी है। कुछ समय पहले तक खाद्य तेल, दाल और प्याज की कीमत आंसू निकालने का काम कर थी। अब खाद्य तेलों में 20 से 40 रुपए की गिरावट हुई है। इसी के साथ दालों की कीमत में भी 25 से 45 रुपए की कमी आई है। प्याज पिछले साल सौ के पार चला गया था। नए साल में भी इसकी कीमत 50 रुपए के पार थी वह प्याज अब चिल्हर में 25 से 30 रुपए में बिक रहा है।

आम आदमी की कमर को महंगाई ने तोड़ने का काम किया है। लगातार हर सेक्टर में महंगाई आसमान पर जा रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों का असर मालभाड़ा पर पड़ने के साथ कई सामान लगातार महंगे होते जा रहे हैं। ऐसे समय में किसी सामान की कीमत के कम होने की कल्पना नहीं की जा सकती है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे खाद्य तेल की कीमत कम होने के साथ एक्साइज ड्यूटी में भी कुछ कमी होने से खाद्य तेलों में राहत मिली है। किस तेल में कितनी कमी इस समय प्रदेश के बाजार में सभी तरह के खाद्य तेलों में कमी आ गई है। सबसे ज्यादा बिकने वाला सोया तेल एक माह पहले ही चिल्हर में 160 रुपए तक पहुंच गया था। अब इसकी कीमत 20 रुपए तक कम हो गई है। थोक में जहां सोया तेल 129 रुपए हो गया है। वहीं चिल्हर में यह 140 रुपए तक बिक रहा है। सोया में ऊंचे क्वालिटी का तेल थोक में 132 से 138 रुपए मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *