राज्य वक्फ बोर्ड का सात सदस्यीय पर्यवेक्षक दल दो अक्टूबर को महासमुंद जिले के बागबाहरा के प्रवास पर रहेगा 

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जामा मस्जिद मुस्लिम समाज कमेटी बागबाहरा के अंतर्गत आने वाली समस्त वक्फ सम्पत्तियों के प्रबंध, सुरक्षा, निगरानी के संबंध में सात सदस्यीय पर्यवेक्षक दल का गठन किया गया है। यह दल दो अक्टूबर को महासमुंद जिले के बागबाहरा के एक दिवसीय प्रवास पर रहेगा।
पर्यवेक्षक दल में नियुक्त किए गए सात सदस्यों में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य श्री सरवर अली, बसना जिला महासमुंद के श्री तनवीर अहमद ख्वाजा (तन्नी भाई), बसना जिला महासमुंद के श्री इश्तियाक खैरानी, जिला मुख्यालय महासमुंद के श्री मो. इदरीस, बावनकेरा जिला महासमुंद के श्री मोहम्मद रहीम खान, पिथौरा जिला महासमुंद के श्री जाकिर कुरैशी और पिथौरा जिला महासमुंद के ही श्री सिराज कुरैशी शामिल हैं।
पर्यवेक्षक दल के सदस्य प्रवास के दौरान जामा मस्जिद मुस्लिम जमात कमेटी बागबाहरा के सदर, सदस्यों से चर्चा कर उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करेगा। वक्फ की सम्पत्तियों की सर्वे, वक्फ सम्पत्तियों से संबंधित न्यायालयीन प्रकरणों की जानकारी, वक्फ सम्पत्तियों से होने वाली आय-व्यय, वक्फ सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा और वक्फ सम्पत्तियों के किराएदारों के संबंध में जानकारी लेगा। यह दल समस्त वक्फ सम्पत्तियों के दस्तावेजों, अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ वक्फ सम्पत्तियों का स्थल निरीक्षण भी करेगा। इसके साथ ही बागबाहरा की समस्त वक्फ सम्पत्तियों के दस्तावेजों, अभिलेखों का अवलोकन, स्थल निरीक्षण करने के बाद वक्फ सम्पत्तियों की समीक्षा की जाएगी। इसके अतिरिक्त बागबाहरा के विभिन्न सामाजिक एवं विभिन्न समुदायों के लोगों से चर्चा और व्यक्तिगत मुलाकात भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *