जनसंख्या नीति लाने वाली योगी सरकार के आधे से ज्यादा विधायकों के तीन या उससे ज्यादा बच्चे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से नई जनसंख्या नीति का विमोचन किया है, तब से यह चर्चा का विषय है. नई जनसंख्या नीति को लेकर पक्ष-विपक्ष में जमकर राजनीति भी शुरू हो गई है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार में विधायकों के बच्चों की संख्या की बात करें तो दंग रह जाएंगे. आधे से ज्यादा विधायकों के बच्चे तीन या उससे ज्यादा है.

योगी आदित्यनाथ ने जिस नई जनसंख्या नीति का विमोचन किया था उसमें दो बच्चों की बात को जोर-शोर से कहा गया है. इसके साथ ही बच्चा होने पर कई तरह की सरकारी सुविधाएं और अन्य लाभ देने की बात भी कही गई है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भाजपा के आधे से ज्यादा विधायकों के तीन या उससे अधिक बच्चे हैं. तीन से अधिक बच्चों वाले भाजपा विधायकों की संख्या मौजूदा सरकार में 50 फीसदी से ज्यादा है. सबसे बड़े मजे की बात यह है कि यदि भाजपा 2021 में इस विधेयक को पास कर देती है और विधानसभा चुनावों के लिए लागू कर देती है तो खुद भाजपा के 50 प्रतिशत विधायक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जाएंगे. यदि आपको विश्वास न हो तो आप खुद उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट uplegisassembly.gov.in पर जाकर आंकड़े चेक कर सकते हैं.

इस वेबसाइट पर कुल 397 विधायकों की प्रोफाइल आपको दिखाई देगी. इनमें से 304 विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं. इन विधायकों में 152 ऐसे हैं जिनके बच्चों की संख्या 3 या उससे अधिक है. भोजपुरी और हिंदी फिल्म के अभिनेता गोरखपुर से लोकसभा सांसद रवि किशन के भी 4 बच्चे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *