रायपुर : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में रायपुर के प्रो.जे.एन.पाण्डेय शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक शाला में देश-विदेश की दुर्लभ और ज्ञानवर्धक डाक टिकटों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी रायपेक्स- 2019 लगाई गई है। कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन ने आज प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक आमजनों के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में आज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रो.जे.एन.पाण्डेय शासकीय बहुउदेश्यीय, दानी गल्र्स, माता सुन्दरी, केन्द्रीय विद्यालय और जागृति उच्चतर माध्यमिक शाला के लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ-साथ नागरिकों को ज्ञान मेें वृद्धि करने का अवसर मिलता है। इसके माध्यम से सामाजिक, राजनीतिक आदि घटनाओं को देखा और समझा जा सकता है। गांधी जी के जीवन पर आधारित डाक टिकट दुनिया के कई देशों ने जारी किया है। इस प्रदर्शनी में 5 विशेष आमंत्रित, 25 वरिष्ठ वर्ग में और 7 कनिष्ठ वर्ग के डाक टिकिट संग्रह कर्ताओं ने अपना संग्रह प्रस्तुत किया है। छत्तीसगढ़ परिमंडल डाक सेवा के निर्देशक डाॅ. आशीष सिंह ठाकुर ने कहा कि डाक विभाग मानव जीवन को प्रभावित करने वाले सभी विषयों पर डाक टिकिट जारी करती है। इस अवसर पर डाक विभाग के वरिष्ट अधिकारियों सहित वरिष्ठ डाक टिकट संग्रहक श्री कुमेश जैन, श्री सुरेन्द्र गोयल, श्री संजय अग्रवाल तथा शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिक एवं स्कूलों के विद्यार्थी मौजूद थे।