नई दिल्ली।केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाते हुए संसद पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के सांसद हाथों में कृषि कानूनों को रद्द किए जाने का पोस्टर साथ में लिए हुए चल रहे थे.
राहुल गांधी ने संसद पहुंचने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि हम किसानों का संदेश लेकर संसद आए हैं. किसानों की आवाज दबाई जा रही है. सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे. कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा में किसानों के डटे रहने के बाद अब इस मुद्दे पर भी विपक्ष संसद में जोर-शोर से उठाने जा रहा है.
बता दें कि संसद का मानसून सत्र बीते सोमवार को शुरू हुआ था. पहले पेगासस स्पाईवेयर को लेकर संसद में विपक्ष ने हंगामा मचाया. इसके बाद कोरोना से निपटने में सरकार की कमजोरी को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया था. इसके बाद अब कांग्रेस कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसानों संगठनों के समर्थन में संसद में आवाज उठाने जा रही है.