श्रीनगर: आतंकियों के खिलाफ कश्मीर घाटी में सुऱक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाकर आतंकियों का खात्म किया जा रहा है. इस कारण कई आतंकी संगठनों के बड़े ओहदे के आतंकियों को भी भारतीय सेना ने मौत की नींद सुला दी है. इस बीच जम्मू कश्मी पुलिस के आईजी विजय कुमार ने टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट जारी की है. वहीं इस लिस्ट में कुछ नए आतंकी चेहरों को भी शामिल किया गया है. पुलिस ने बताया कि घाटी के ये 10 आतंकी अब पुलिस के निशाने पर हैं.
बता दें कि अलग अलग आतंकी संगठन से ये आतंकी जुड़े हुए हैं. इस लिस्ट में सलीम पैरी, युसुफ कांट्रो, अब्बास शेख, रियाज, फारुख नली, जुबैर वनी, अशरफ मौलवी, साकिब मंजूर, उमर मुश्ताक खांडे और वकील शाह जैसे आतंकी शामिल हैं
बता दें कि सलीम बांदीपोरा का कहने वाला, यह लश्कर ए तैयबा से जुड़ा है. युसूफ लश्करे तैयबा का आतंकी है. अब्बास शेक टीआरएफ का आतंकी है. रियाज लश्कर ए तैयबा का आतंकी है. वहीं जुबैर वानी और अशरफ मौलवी भी आतंकी लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि इस बार जारी किए गए लिस्ट में कुछ नए आतंकियों को शामिल किया गया है.