रायपुर। cg elephant attack : वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि खाद्य विभाग से हाथियों के खाने के लिए धान खरीदे जाएंगे, प्रभावित इलाक़ों के गांव के बाहरी इलाक़ों में धान के बोरे रखे जाएंगे, वन विभाग धान के बोरे रखकर हाथियों को गांव के अंदर जाने से रोकेगा। वन मंत्री मो. अकबर ने कहा है कि प्रयोग के बतौर वन विभाग ने यह निर्णय लिया है।
बता दें कि कई इलाकों में वन क्षेत्र से लगे कई इलाकों में हाथियों का प्रकोप देखने का मिल रहा है, कई बार ये हाथी ग्रामीणों की जान तक ले लेते हैं और उनके घरों में तोड़—फोड़ करते हैं, जिसके कारण वन विभाग हर पहलू पर विचार कर रहे हैं।