CM के ढाई साल फॉर्मूले पर बोले महंत – ‘…फिर जो फाइनल जीतेगा सो जीतेगा’

रायपुर। मुख्यमंत्री के ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा बयान आया है। इस बयान के बाद एक बार फिर सियासी अटकलबाजियों का सिलसिला शुरू हो गया है। मनेंद्रगढ़ दौरे पर गये विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि ढाई-ढाई साल के कार्यकाल का मुद्दा मुख्यमंत्री जी और बाबा साहब यानि टीएस सिंहदेव के बीच का है। मुख्यमंत्री के कार्यकाल को लेकर लग रही अटकलों को लेकर महंत ने कहा कि जो ढाई-ढाई साल का मामला है, वो बाबा साहब यानि टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री जी के बीच का है, इसकी जानकारी राहुल गांधी भी रखते हैं, अब इसके बारे में पूरी जानकारी अब दिल्ली से ही पता चल सकता है। कयासों पर कुछ नहीं कहा जा सकता। जिस वक्त नाम फाइनल हो रहा था, उस वक्त चार लोग खेल रहे थे, दो तो अभी उसमें हैं। तीसरा साहू जी और चौथा मै। सेमीफाइनल तो चार लोग खेलेंगे ही ना, और फिर जो फाइनल जीतेगा सो जीतेगा। आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने ये बयान मनेंद्रगढ़ में दिया है, जहां वे एक कार्यक्रम के सिलसिले में गये थे। मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक विनय जायसवाल सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *