मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी के गोलबाजार पहुंचे, जहां व्यापारियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री को मौजूदगी में व्यापारियों को हाईटेक गोल बाजार का ड्राइंग डिजाइन दिखाया गया. व्यापारियों को पूरी रणनीति बताई गई.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो न मिले कहीं, वो मिले यहीं. व्यापारियों ने जैसा बाजार चाहा था, नगर निगम ने वैसी योजना बनाई है. गोल बाजार को सुव्यवस्थित किया जाएगा. सबको स्थान मिलेगा. सबकी सहमति से काम होगा. व्यापारियों ने सीएमका आभार प्रकट किया है.