लखनऊ. आम आदमी को एक बार फिर से झटका लगा है और उनकी जेब पर महंगाई की मार पड़ी है. एक बार फिर से घरेलू रसोई गैस मंहगी हो गई और इसके साथ ही कॉमर्शियल गैस के दाम भी बढ़े हैं. अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ हुआ इसके साथ ही कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 4.50 रुपये की कमी हुई है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2किलो) 25 रुपये कीमत की बढ़ोत्तरी के साथ अब बाजार में 872.50 रुपये से बढ़कर 897.50 रुपये का मिलेगा. इसके साथ ही कमर्शियल गैस सिलेंडर (19किलो) में 4.50 रुपये की गिरावट आई है जो अब 1722.50 रुपये से 1718 रुपये की कीमत में मिलेगा.
इसके साथ ही पांच किलो वाले छोटे सिलेंडर पर भी नौ रुपये बढ़े हैं, यह सिलेंडर पहले 321 रुपये का मिलता था अब नई कीमत में इसे ग्राहक 330 रुपये में खरीदेंगे. एलपीजी गैस की बढ़ी कीमतों की दरें मंगलवार सुबह से लागू हो गई हैं. हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर के दामो में बढ़ोत्तरी हुई थी और अब बीते 48 दिनों में घरेलू सिलेंडर के दामो में 50.50 रुपये का इजाफा हुआ है.
इस समय इन दरों के लागू होने के बाद राजधानी लखनऊ में घरेलू सिलेंडर 897.50 रुपये, कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) 1718 रुपये और छोटा सिलेंडर (05 किलो) 330 रुपये की कीमत के साथ मिलेगा. पिछले सालों में सिलेंडर की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है. दिल्ली में 1 मार्च 2014 को 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपये थी. हर साल सिलेंडर की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है और इससे आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार पड़ रही है.