रायपुर। सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता कृष्णा अभिषेक रायपुर पहुंचे हुए हैं. छत्तीसगढ़ में 25 अगस्त से आने वाले 10 दिनों तक कृष्णा अभिषेक अपनी फिल्म ‘श्रीमान ऐश्वर्या राय‘ की शूटिंग करेंगे. दूसरों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाले कृष्णा ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हंसाया है. वो इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के कलाकारों को भी जगह देंगे. बचपन का प्यार वाले सहदेव को भी फिल्म में जगह मिलेगी.
अभिनेता कृष्णा अभिषेक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की खूबसूरत जगहों को फिल्म के माध्यम से दिखाएंगे. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को ओटीटी प्लेट फॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी है. साथ ही इस फिल्म में बसपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो का भी एक अलग किरदार देखने को मिलेगा. कृष्णा ने कहा कि सहदेव के साथ एक सीन शूट करेंगे, लेकिन वो सहदेव से गाना नहीं गवाएंगे, बल्कि कुछ और करवाएंगे.
कृष्णा अभिषेक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पूरा सपोर्ट किया है. यहां के लोग काफी अच्छे हैं. नया रायपुर काफी खूबसूरत जगहों में से एक है. फिल्म में छत्तीसगढ़ के स्थानों को दिखाने के साथ उसका प्रोमोशन भी किया जाएगा. 2 घंटे की यह फिल्म होगी. जिसमें हंस हंस कर लोग लोटपोट हो जाएंगे. फिल्म के डॉयलॉग में भी छत्तीसगढ़ का जिक्र होगा. इस फिल्म को ओटीटी के लिए टारगेट कर रहे है.
उन्होंने कहा कि सहदेव को भी यहां बुलाया जाएगा. सहदेव के साथ भी एक सीन शूट कराया जाएगा, लेकिन इस बार उससे गाना नहीं गवाया जाएगा, बल्कि कुछ और कराया जाएगा. जब सहदेव मुंबई में था, तो सब जगह यह सुनता था कि वो छत्तीसगढ़ से आया है. सहदेव ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.
बता दें कि हास्य अभिनेता कृष्णा अभिषेक ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके रायपुर निवास पर मुलाकात की थी. सीएम को अपनी इस योजना की जानकारी दी थी. मुख्यमंत्री ने दूरभाष से सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र से बातचीत कर उनसे कुशल क्षेम पूछा. उन्हें याद दिलाया कि एक बार वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ आए थे. मुख्यमंत्री ने धर्मेन्द्र को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता भी दिया.