सीएम भूपेश बघेल किसानों को आज देंगे न्याय की दूसरी किश्त, खातों में ट्रांसफर होगा 15 सौ करोड़ रुपए

रायपुर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर प्रदेश के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न्याय योजना के तहत 15 सौ करोड़ की राशि किसानों के खाते में अंतरित करेंगे। प्रदेश के लगभग 21 लाख किसानों के खाते में न्याय योजना की राशि पहुंचेगी। सीएम वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धान उत्पादक कृषकों को 9000 रुपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता की राशि देंगे। कोरोना संकट और अगले फसल की तैयारियों के बीच इस राशि से किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इस वर्ष प्रदेश के 21 लाख 52 हजार किसानों को 5521 करोड़ की राशि चार किस्तों में दी जाएगी। इसी वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी के भाठागांव में निर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, कलेक्टोरेट परिसर के मल्टीलेवल पार्किंग, शहीद स्मारक शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। छह जिलों में राजीव भवन का लोकार्पण कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रदेश के ऐसे जिले, जहां पर कांग्रेस भवन नहीं था, वहां पर भवन बनानेे का निर्णय लिया गया था। इस क्रम में छह जिलों कोरिया, जगदलपुर, सुकमा, धमतरी, सरगुजा अंबिकापुर और दुर्ग जिले के कांग्रेस भवन को राजीव भवन के नाम से शुभारंभ किया जाएगा। माना जा रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी जिला कार्यालयों के शुभारंभ में शामिल होंगे। इस दौरान राज्य सरकार के सभी मंत्री, पीसीसी चीफ और जनप्रतिनिधिगण भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *