रायपुर। पूर्व महापौर और नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर अनोखा आयोजन करने जा रहे हैं. इस अनोखे आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हमनाम 25 विशिष्ट जनों का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए सम्मान किया जाएगा.
वैसे तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कई आयोजन होने वाले हैं, लेकिन यह अपने तरीके से अलग और यूनीक आयोजन होगा. एक जगह शहर की धरोहर माने जाने वाले 25 से अधिक भूपेश नाम के विशिष्ट जन इकट्ठा होंगे, जिन्हें सम्मानित किया.
इस तरीके का हमनाम शख्सों का सम्मान शहर में पहली बार किया जा रहा है. एक नाम की इतने लोग एक जगह इतिहास में पहली बार एकत्र होंगे, जिनका सम्मान होगा.
यह आयोजन शहर के आनंद समाज वाचनालय ब्राह्मण पारा में होने वाले आयोजन में सभापति प्रमोद दुबे विधायक विकास उपाध्याय और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे और वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद रहेंगे.