दिल्ली से लौटकर बोले CM – ढाई-ढाई साल का राग अलापने वालों की मंशा पूरी नही होगी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली से रायपुर पहुंचे, तो राजधानी का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पूरी कांग्रेस उमड़ी थी। कैबिनेट मंत्री, विधायक सहित तमाम कांग्रेस के छोटे-बड़े नेता पहुंचे हुए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करीब लगभग 4 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर एयरपोर्ट से बाहर निकले। वहां अंदर जितनी भीड़ थी, उससे ज्यादा भीड़ एयरपोर्ट के बाहर थी। एयरपोर्ट के अंदर मंत्री रविंद्र चौबे, अमरजीत भगत, बृहस्पत सिंह, यूडी मिंज, गुलाब कमरो, कुलदीप जुनेजा सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद थे। वहीं एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाहर आये तो सबसे पहले एयरपोर्ट के बाहर मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारा और फिर मीडिया से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि कल दिल्ली में राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई, छत्तीसगढ़ की योजनाओं पर चर्चा हुई, विकास के बारे में चर्चा हुई और उन्हें छत्तीसगढ़ के हालात के बारे में जानकारी दी गयी।

वहीं ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी 2003 से 2018 तक तेरे भरोसा तीन परोसा की बदौलत सरकार में रही है। तभी 15 साल की सरकार 14 सीट पर सिमट गयी है। सोनिया जी और राहुल जी ने मुझ जैसे किसान को सरकार सौेंपी, ये सरकार किसान की है, मजदूरों की है, यहां 2.80 करोड़ जनता की है। सरकार सभी के लिए काम कर रही है। सोनिया जी और राहुल जी ने मुझे यहां की जिम्मेदारी दी थी, मैं पहले भी कह चुका हूं कि उन्होंने मुझे यहां के सरकार की जिम्मेदारी दी है, जिस दिन उनका आदेश होगा, मैं पद त्याग कर दूंगा। इस बात पर किसी को संशय नहीं होना चाहिये। और जो लोग ढाई-ढाई साल का राग अलाप रहे हैं, वो सरकार को अस्थिर करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया जी के बयान के बाद कुछ नही बच जाता है। गौरतलब है कि कल राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद प्रभारी पीएल पुनिया ने स्पष्ट कर दिया था कि बैठक के दौरान ढाई ढाई साल के कार्यकाल के मुद्दे पर राहुल-सोनिया जी के सामने या किसी भी बैठक में कोई चर्चा नही हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *