काबुल एयरपोर्ट के बाहर सीरियल ब्लास्ट: दो धमाकों में अब तक 13 लोगों की मौत; जान बचाने के लिए अफरा-तफरी

काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आतंकी हमलों को लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने जो आशंका जताई थी वह सच साबित हुआ है। काबुल एयरपोर्ट के बाहर कुछ ही मिनटों के भीतर दो धमाके हुए हैं। अल-जजीरा ने अब तक इन धमाकों में 13 लोगों की मौत की की सूचना दी है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यहां इस्लामिक स्टेट के हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया था।

धमाके के बाद एयरपोर्ट पर अफरातरफी का माहौल है। काबुल से आईं तस्वीरों में लोगों को लहूलुहान और जान बचाकर भागते हुए देखा जा सकता है। पहला धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ है तो दूसरा धमाका बरून होटल के पास हुआ है। इस होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
गुरुवार शाम पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका हुआ है। हालांकि, उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा है कि इसमें कितने लोग हताहत हुए हैं। हमले में कुछ अमेरिकी सैनिकों के भी घायल होने की बात कही जा रही है। हमले की खबर आने से कुछ मिनटों पहले ही इटले के सैन्य विमान पर भी गोलीबारी की सूचना दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *