बिलासपुर : बिलासपुर हाईकोर्ट के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब एक रेप पीड़िता ने अपने केस की पैरवी खुद की है। पीड़िता ने हाईकोर्ट में रिट पिटीशन क्रिमिनल दाखिल करने के बाद पैसो की कमी के कारण वकील की जगह खुद पैरवी करने का निर्णय लिया।
पीड़िता के द्वारा लगातार पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही होने पर,इस मामले में आज कोर्ट के पांच नंबर बैंच में न्यायधीश संजय के अग्रवाल के समक्ष सुनवाई हुुुई, मामले में कोर्ट ने पूरी सुनवाई के बिलासपुर पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि एफआईआर के बाद अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी क्यो नही हुई है। कोर्ट ने इस संबंध में एसपी से शपथ पत्र में जवाब मांगा है।
रेप पीड़िता ने इस मामले में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी। पीड़िता ने इस मामले में मुख्य आरोपी शुभम लालवानी और उसके सहयोगी अनीश खान की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। गौरतलब है इस इस पूरे मामले में सरकंडा थाना प्रभारी और विवेचना अधिकारी से भी जवाब तलब की गई है।