शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई 2021 को अश्लील फिल्में बनाने और एप पर रिलीज करने के आरोप में क्राइम ब्रांच द्वारा चली लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा अभी भी जेल में हैं और लगातार अपनी जमानत के लिए कोशिश कर रहे हैं। राज कुंद्रा का ये मामला सामने आने के बाद उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की निजी जिंदगी के साथ-साथ प्रोफेशनल जिंदगी का भी गहरा असर देखने को मिला। काफी समय तक शिल्पा सुपरडांसर में नजर नहीं आईं और रिपोर्ट्स की माने तो इस विवाद के बीच उनके हाथ से कई बड़े ब्रांड्स भी निकल गए।
राज कुंद्रा से अलग रहने की कर रही हैं प्लानिंग
हालांकि धीरे-धीरे शिल्पा का करियर एक बार फिर से वापस ट्रैक पर आ गया है और वो सुपरडांसर 4 के मंच पर लौट चुकी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो शिल्पा शेट्टी शो पर सिर्फ इस शर्त पर लौटने को तैयार हुईं थीं कि वो किसी भी विवादित सवाल का जवाब नहीं देंगी। लेकिन अब शिल्पा शेट्टी को लेकर एक नई खबर सामने आई है। एक मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी कथित तौर पर अपने बच्चों के साथ राज कुंद्रा से अलग रहने की योजना बना रही हैं।
दोस्त ने कहा शिल्पा सदमें में हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा के एक दोस्त ने कहा कि राज कुंद्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि शिल्पा शेट्टी के दोस्त ने खुलासा करते हुए कहा है कि राज कुंद्रा के इस रहस्य के सामने आने के बाद से ही शिल्पा शेट्टी सदमें में हैं। इस मीडिया रिपोर्ट् में दोस्त का हवाला देते हुए ये खुलासा किया गया कि शिल्पा को इस बात की भनक नहीं थी कि उनके लिए डायमंड और डुप्लेक्स गलत काम से खरीदे गए थे’।
बच्चों की देखभाल करने के लिए स्वतंत्र हैं शिल्पा
इस मीडिया रिपोर्ट में दोस्त के हवाले से आगे ये भी कहा गया कि, ‘शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा के पैसों को छूना भी नहीं चाहती हैं’। इस रिपोर्ट के अनुसार दोस्त ने आगे कहा, ‘शिल्पा शेट्टी काम कर रही हैं और वो अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए काफी हैं’। रिपोर्ट में दोस्त के हवाले से ये भी कहा गया कि शिल्पा शेट्टी ने इंडस्ट्री में भी सभी को ये बता दिया है कि वो हंगामा 2 और निकम्मा के बाद फिल्मों के लिए तैयार हैं।
मिल रहे हैं फिल्म के ऑफर
रिपोर्ट्स की माने तो शिल्पा शेट्टी के लौटने के बाद उन्हें अनुराग बासु और प्रियदर्शनी ने अपनी फिल्म में रोल भी ऑफर किए हैं। बता दें कि हंगामा 2 में शिल्पा जहां प्रियदर्शनी के साथ काम करती नजर आईं तो वहीं वो अनुराग बासु की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो में काम कर चुकी हैं और उनके साथ लगातार सुपरडांसर के शो को जज कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर हुईं भावुक
हाल ही में शिल्पा ने लंबे समयसोशल मीडिया पर अपनी वापसी की। वो एक बार फिर से कभी योगा मोटिवेशनल कोट तो कभी कुछ विचार साझा करती हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया था, जिसमें वो काफी भावुक नजर आईं। इस पोस्ट में एक किताब के कुछ अंश की तस्वीर हैं, जिसमें टाइटल लिखा है मिस्टेक और उसमें जिंदगी की गलतियों के बारे में लिखा हुआ है।