रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉफ्टर से प्रस्थान कर 11.50 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय-राजेन्द्रग्राम, जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) जाएंगे.
मुख्यमंत्री वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ग्राम राजमेरगढ़ जाएंगे. मुख्यमंत्री बघेल राजमेढ़गढ़ से एक बजे कार से रवाना होकर दोपहर 1.20 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे. दर्शन और पूजा उपरांत रात्रि विश्राम अमरकंटक में करेंगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 10.30 बजे अपने निवास कार्यालय में राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना के लिए छत्तीसगढ़ क्वांटीफायबल डाटा आयोग का मोबाइल एप और पोर्टल www.cgqdc.in लांच करेंगे. इस एप के माध्यम से गणना के लिए सर्वे का कार्य का शुभारंभ करेंगे.