रायपुर : प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को 60 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

रायपुर, 06 सितम्बर 2021

छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है। सरगुजा एवं सूरजपुर जिले के ऐसे 15 प्रकरणों में 60 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के अनुसार सरगुजा जिले की मैनपाट तहसील के ग्राम उमड़केला के बलराम, ग्राम खोखरापुर के मुकेश, चिरमिरी के हीरो एक्का और ग्राम हर्राभाट की मनीषा की पानी में डूबने से और ग्राम बंदना की फूलमति नागवंशी की सांप के काटने से मृत्यु होने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थक सहायता स्वीकृत की गई है।
तहसील बतौली के ग्राम घुघरा के कैलाश प्रसाद की पानी में डूबने, ग्राम चिपरकाया के अघनूराम और ग्राम तरगी के बुधेश्वर की सर्प दंश से मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार से तहसील उदयपुर के ग्राम झिरमिटी के अर्जुनराम, ग्राम पूटा के देवनाथ और ग्राम सीतापुर के अमनकुमार की पानी में डूबने और फुलमति नागवंशी की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हो जाने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत सूरजपुर जिले की प्रतापपुर तहसील के ग्राम बैकना के रामप्रसाद और ग्राम दुलदु  ली के बासदेव की मृत्यु सांप के काटने से तथा ग्राम गोटगवां के रामरतन और बकौना की अमिता बाई की पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *