T20 World Cup के लिए कैसे मेंटॉर बनने को तैयार हुए महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और हेड कोच ने रखी ये राय

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बुधवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में जहां स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की 4 साल के बाद वापसी हुई है वहीं टी-20 के मास्टर गेंदबाज कहे जाने वाले युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया है। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने इस सबके अलावा एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला लिया है। सिलेक्शन कमेटी ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटॉर बनाया है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि किस तरह से उन्होंने धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप में मेंटॉर बनने के लिए राजी किया। शाह ने टीम चयन के बाद बताया कि उन्होंने इस मामले में धोनी के अलावा कप्तान विराट कोहली, हेड कोच रवि शास्त्री और पूरी टीम मैनेजमेंट से बात की थी और सभी इसे लेकर सहमत थे। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करने के बाद शाह ने वर्चुअल मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जहां तक धोनी की बात है तो मैंने उनसे दुबई में बात की थी। उन्होंने केवल विश्व कप टी20 के लिए मेंटॉर बनने पर सहमति दी थी और मैंने अपने सभी साथियों से इस संबंध में चर्चा की। सभी इस पर सहमत हैं।’

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब-दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप जीते हैं। ऐसे में धोनी का अनुभव और उनका दिमाग टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्ट साबित हो सकते हैं। बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा, ‘मैंने कप्तान (विराट कोहली) और उप कप्तान (रोहित शर्मा) से बात की और सभी सहमत हैं।’ धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद से ही धोनी आईपीएल के अलावा हर तरह की क्रिकेट से किनारा कर लिया था। वर्ल्ड कप के लिए टीम से जुड़ने से पहले धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *