अगर आप अपने बच्चे की ज्यादा फोन चलाने की आदत से परेशान हैं तो आप सिर्फ एक सिंपल ट्रिक से उसके फोन को हैक कर सकते हैं. फिर आपको पता चल जाएगा कि आपका बच्चा किससे चैट करता है और किससे फोन पर बात करता है?
वायरल हो रहा हैकिंग का वीडियो
द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक यूजर लॉरेन ने बच्चों का फोन हैक करने पर एक वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया. जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. लॉरेन ने बताया कि उनकी उम्र 25 साल है और वो भी अपने बच्चे की ज्यादा देर तक फोन चलाते रहने की आदत से परेशान हैं.
बच्चे के आईफोन की सेंटिग में करें ये बदलाव
लॉरेन ने बताया कि बच्चे का आईफोन हैक करने के लिए Contacts App में जाकर सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे. इससे जब भी किसी खास शख्स का मैसेज आएगा तो आईफोन की तेजी से रिंग करेगा.