कल अकेले शपथ लेंगे गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल, मंत्रियों और डिप्टी सीएम पर बाद में फैसला

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल कल राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने श्री पटेल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र पटेल कल अकेले ही शपथ लेंगे। पार्टी संगठन के साथ चर्चा के बाद अगले एक-दो दिन में मंत्रियों के नामों की घोषणा होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी डिप्टी सीएम पोस्ट के लिए कोई चर्चा नहीं हुई है।

राज्यपाल से मिलकर पेश करेंगे दावा
इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री पद का दायित्व देने और उन पर विश्वास जताने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने सीआर पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और आनंदीबेन पटेल के प्रति भी आभार जताया। भूपेंद्र पटेल ने कहाकि उन पर जताए गए विश्वास को बनाए रखते हुए वह विकास के बाकी काम आगे बढ़ायेंगे। वह आज शाम राजभवन जाकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिल सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और कल शपथ ग्रहण करेंगे।

पहले से नहीं था कोई अंदाजा
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के बारे में पहले से कुछ अंदेशा था? भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पहले से बताना भाजपा की पद्धति नहीं है।  उन्होंने कहा कि भाजपा केवल चुनाव पर ध्यान केंद्रित करके काम करने वाली पार्टी नहीं है। इसके कार्यकर्ता हमेशा जनता के बीच रहकर काम करते रहे हैं और करते रहेंगे। गौरतलब है कि गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद जबरदस्त राजनीतिक गहमागहमी और अटकलबाजियों के बीच भूपेन्द्र रजनीकांत पटेल को उनका उत्तराधिकारी चुन लिया गया

बनेंगे गुजरात के 22वें मुख्यमंत्री 
अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रमुख रहे भूपेंद्र पटेल कार्यकाल के हिसाब से गुजरात के  22वें और चेहरे  के लिहाज से 17वें मुख्यमंत्री होंगे। पेशे से बिल्डर रहे भूपेंद्र पटेल उस सरदारधाम ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं जिसके भवन का उद्घाटन अहमदाबाद में ऑनलाइन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उसी कार्यक्रम के बाद श्री रूपाणी ने अचानक इस्तीफा दे दिया था। विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद से अधिकतर राजनीतिक प्रेक्षकों का यह मानना था कि अगला मुख्यमंत्री राज्य में दबंग माने जाने वाले पाटीदार समुदाय का होगा। आखिर में ऐसा हुआ भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *